30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भगवान श्रीराम हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक : कृष्णा शर्मा

सोगड़ा महादेव स्थल पर रामोत्सव का आयोजन

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमडेगा. पाकरटांड़ के सोगड़ा महादेव स्थल पर रामोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विश्व हिंदू परिषद के पदधारी और स्थानीय लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, प्रवचन व विभिन्न धार्मिक आयोजनों के माध्यम से भगवान श्रीराम की महिमा का गुणगान किया गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कृष्णा शर्मा ने रामोत्सव और हिंदू नववर्ष के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. कहा कि भगवान श्रीराम सिर्फ एक राजा या योद्धा नहीं थे. उन्होंने धर्म, सत्य व न्याय की जो राह दिखायी, वह हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है. कहा कि हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है, जो प्रकृति व सृष्टि के नवजीवन का प्रतीक है. प्रखंड पालक विकास साहू ने कहा कि आज के समय में हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने और उसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे रामायण और अन्य धर्मग्रंथों का अध्ययन करें. अपने जीवन में उनके आदर्शों को धारण करें. प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद ने धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की. हिंदू समाज को इस विषय पर जागरूक होने की जरूरत है. हमें अपनी संस्कृति, परंपरा व धर्म के प्रति समर्पित रहना होगा. कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. भक्ति संगीत के माध्यम से श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम की स्तुति की. आयोजन में बजरंगबली मंदिर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया. परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर के निर्माण से क्षेत्र में धार्मिक चेतना को और मजबूती मिलेगी. कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन को विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद, प्रखंड से आए हुए महिलाएं एवं पुरुष शामिल होकर सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel