13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा: हज यात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना, शहर में हर्ष का माहौल

हज यात्रियों का सऊदी अरब जाना शुरू हो गया है. इस साल सिमडेगा से 17 हज यात्री हज के लिए जाएंगे.

सिमडेगा: सिमडेगा से हज यात्रियों का पहला जत्था गुरूवार को हज यात्रा के लिए निकला. इसको लेकर सिमडेगा में खुशी व मुसर्रत का माहौल है. इस वर्ष 17 हज यात्री हज यात्रा में जायेंगे. जिसकी शुरूआत गुरूवार से हो गयी. 17 हज यात्रियों में से 11 हज यात्री 11 मई को कोलकाता से जेद्दा (सऊदी अरब) के लिए उड़ान भरेंगे. वहीं चार हज यात्री 12 मई को सऊदी अरब के सफर पर निकलेंगे. जबकि दो हज यात्री मुंबई से उड़ान भरेंगे.

पूरे शहर में हर्ष का माहौल

हज यात्रियों के परिजन सहित शहर के लोगों में हज यात्रा को लेकर हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. हज यात्रियों को विदायी देने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी कोलकाता तक जायेंगे. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने सभी हज यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें हज यात्रा की शुभकमाना दी तथा मुल्क में अमन चैन कायम के लिए दुआ करने की अपील की. इधर खैरनटोली, इस्लामपुर, आजाद बस्ती, ईदगाह मुहल्ला में हज यात्रियों से मुलाकात करने वालों का तांता लगा हुआ है.

लोगों ने हज यात्रियों से दुआ की अपील

निकलने वाले हज यात्रियों से लोग दुआओं की दर्खास्त कर रहें हैं. इस बार हज में जाने वाले लोगों में डॉ मोहसिन आलम, शहजादा सरफराज,सब्बीर आलम,साबिर अहमद, गुलजाम खान, मो खालिद आलम, हाफिज शौकत अली, मोहम्मद यासीन, मो शाकीर आलम, मो परवेज आलम, अम्बिया बेगम, शीमा जिया , सबरीन खातून, शबाना परवीन, आरफा जन्नत, इशरत बानो वह रजिया सुल्ताना शामिल हैं. इधर डीसी अजय कुमार सिंह ने भी सभी हजयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए देश की अमन,शांति और उन्नति के लिए मक्का मदीना में दुआ की दरख्वास्त की है.

Also Read : हज यात्रियों को विदाई देने उमड़े परिजन

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel