सिमडेगा. जूनियर कैंब्रिज स्कूल में फायर सेफ्टी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण सेफ्टी एंटरप्राइज, रांची के तकनीकी विशेषज्ञ श्री पप्पू जी के मार्गदर्शन में दिया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, समस्त कर्मचारी एवं कक्षा दो से पांच तक के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को आग लगने की स्थिति में स्वयं की सुरक्षा करने के विभिन्न उपाय बताये गये. साथ ही अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया.श्री पप्पू ने बच्चों को समझाया कि छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ही सुरक्षा की कुंजी है. विद्यालय परिवार ने इस पहल को सराहा और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है.
बानो में छठ घाट तालाब की सफाई की गयी
बानो. लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर बानो स्थित छठ घाट तालाब की साफ सफाई की गयी. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से घाट की साफ-सफाई की.सफाई अभियान के दौरान तालाब किनारे उगी झाड़ियां, घास और प्लास्टिक कचरे को हटाया गया. तालाब की सीढ़ियों पर झाड़ू लगाकर पानी से धोया गया तथा स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए तालाब में चूना भी डाला गया.ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पर्व पूरे उत्साह, भक्ति और परंपरा के साथ मनाया जायेगा. छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समिति के सदस्य लगातार तैयारी में जुटे हैं. मौके पर बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, बीस सूत्री अध्यक्ष विदेशिया बड़ाइक, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, छठ पूजा समिति के अध्यक्ष नीरज साहू, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

