8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलडेगा में 1954 से हो रही है दुर्गा पूजा

जलडेगा में 1954 से हो रही है दुर्गा पूजा

जलडेगा. जलडेगा में दुर्गा पूजा का इतिहास काफी पुराना है, यहां पर 1954 से पूजा की जा रही है. श्री दुर्गा पूजा की शुरुआत जलडेगा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी गोरखनाथ सिंह व जमादार की पहल पर की गयी थी. इसमें जलावर अग्रवाल, होशियारी साहू, शिखरचंद जैन, परमानंद जैन, बनारसी गोयल, रामनिवास अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, चांदमल अग्रवाल, महावीर साहू, महेश साहू, बनारसी गोयल, बनारसी साहू, बेचु नायक, हेमशरण सिंह, विश्वनाथ साहू, बाबूलाल साहू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उस समय मिट्टी से दुर्गा मंडप बनाया जाता था तथा प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती थी. बंगाल के अनिल सूत्रधार द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी गयी थी. दुर्गा पूजा के पहले अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल व सचिव महेश साहू बनाये गये थे. पुरोहित की भूमिका वंशीधर तथा बोछोपति महराज ने निभायी थी. कालांतर में श्री दुर्गा पूजा पर 1962 से स्थानीय लोगों द्वारा दुर्गा पूजा में धार्मिक नाट्य की प्रस्तुति की जाने लगी, जिसमें राजा हरिश्चंद्र, लवकुश, सीता वनवास, वीर अभिमन्यु, राजा भर्तृहरि, कृष्ण सुदामा संवाद, दानवीर कर्ण समेत विभिन्न धार्मिक नाटकों की प्रस्तुति की जाने लगी, जिसे देखने के लिए काफी दूर-दराज से भी लोग आते थे. 1972 के आसपास मिट्टी से ही स्थायी दुर्गा मंदिर का निर्माण किया गया. साथ ही श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया, जो आज तक जारी है. स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री राम लीला की प्रस्तुति नवमी तक की जाती है. इसी बीच 1990 से रावण कुंभकर्ण दहन कार्यक्रम होने लगा. 2005 में सभी ग्रामीणों के सहयोग से भव्य श्री दुर्गा मंदिर का निर्माण किया गया. वर्तमान में श्री दुर्गा पूजा में पुरोहित की भूमिका अरुण कुमार मिश्रा व चंदन मिश्रा द्वारा निभायी जा रही है, जबकि राजेश सूत्रधार द्वारा मां की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. इस बार भी दुर्गा पूजा आयोजन धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया है. आयोजन समिति का गठन भी किया गया है. इसमें अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, सचिव पन्ना लाल साहू, संयोजक महेश साहू, हेमशरण सिंह को बनाया गया है. उनके नेतृत्व में श्री दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel