सिमडेगा. मां भगवती की आराधना का पावन पर्व चैत्र नवरात्र रविवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया. शहरी क्षेत्र के दो पूजा पंडालों व घरों में श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर प्रथम स्वरूपा मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ वाचन भी आचार्यों द्वारा किया गया. श्री देवी गुड़ी चैती पूजा समिति सलडेगा में यजमान की भूमिका अशोक महतो व आनंद जायसवाल व पुरोहित की भूमिका शिव कुमार पाठक ने निभायी. चैती दुर्गा पूजा समिति ठाकुर टोली में यजमान के रूप में योगेंद्र मेहरा, पुरोहित अमित मिश्रा व देवेंद्र पाठक ने पूजा संपन्न करायी. ठाकुरटोली शिव शक्ति मंदिर व देवी गुड़ी में चैती दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. माता रानी के दरबार को भव्य रूप देने के लिए कलाकार पंडाल का निर्माण करने में लगे हैं. बंगाल से आये कलाकार विपत भंजन सूत्रधार द्वारा आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है. महासप्तमी से पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जायेगी.
कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शुरू
कोलेबिरा. प्रखंड के कंजोगा ग्राम स्थित बजरंग बली मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत कलश यात्रा से की गयी. कलश यात्रा अघरमा नदी से शुरू हुई. नदी तट पर पुरोहित द्वारा विधि-विधान से संकल्प कराया गया. इसके बाद कलश यात्रा शुरू हुई. कलश यात्रा नदी परिसर से शुरू होकर कोलेबिरा मुख्य पथ होते हुए पुत्रीटोली, लसिया रोड होते हुए कंजोगा मंदिर परिसर पहुंची. कलश यात्रा में शामिल लोग हर हर महादेव, बजरंगबली की जय ,हरे रामा हरे कृष्णा, जय श्री राम, दुर्गा मां की जय आदि नारे लगा रहे थे. मंदिर परिसर में कलश स्थापित करने के बाद भंडारा का आयोजन हुआ. धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन 31 मार्च को मंदिर परिसर में 24 घंटे का हरिकीर्तन शुरू होगा. हरि कीर्तन में विभिन्न जगहों की कीर्तन मंडली भाग लेंगी. एक अप्रैल को तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन व भंडारा का आयोजन किया जायेगा. आज के कार्यक्रम में कीर्ति राज साहू, दुर्योधन साहू, अभिषेक कुमार, कृष्ण कुमार, वीर सेन साहू ,देव कुमार साहू, चिंतामणि कुमार, रणधीर कुमार सिंह, प्रफुल्ल साहू, परमानंद साहू, तुलंबर साहू शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है