फोटो फाइल: 21 एसआइएम:2-समस्या सुनते उपायुक्त सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने समाहरणालय भवन में जनता दरबार लगाया. इसमें उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित निवारण करना है. सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवेदन की भौतिक जांच शीघ्र पूरी करें और समाधान की प्रगति की जानकारी उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करायें. आज के जनता दरबार में विभिन्न प्रकार की समस्याएं सामने आयी. इनमें भूमि विवाद, जमीन का सीमांकन, आवास योजना एवं पेंशन योजना का लाभ दिलाने, लंबित मानदेय का भुगतान, पीसीसी निर्माण, जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मति, विद्यालय में नामांकन से जुड़ी समस्या, नगर परिषद सफाई कर्मियों के बकाया भुगतान, झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन का लाभ, सड़क दुर्घटना पीड़ित आश्रितों को मुआवजा राशि, आंगनबाड़ी सेविका चयन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, विद्युत बिल माफी तथा जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर पेंशन बंद किये जाने जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं. उपायुक्त ने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. इस मौके पर उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

