जलडेगा. प्रखंड के बालक मवि गांगुटोली खेल मैदान में चार दिवसीय जिला स्तरीय तीसरा फादर डीजरडीन मुन्ना हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई. खेल के आरंभ में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष क्लेमेंट किड़ो ने झंडोत्तोलन किया. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को बॉल पास देकर खेल का शुभारंभ कराया गया. उद्घाटन मैच बालक मवि ताराबोगा बनाम गांगुटोली के बीच खेला गया, जिसमें बालक मवि गांगुटोली ने मवि ताराबोगा को 11-0 से पराजित कर जीत हासिल की. रेफरी की भूमिका बंधन व जगदीश ने निभायी. प्रतियोगिता में जिले से 21 टीमें भाग ले रही हैं. फाइनल मैच एक मार्च को खेला जायेगा. प्रतियोगिता में फादर अजीत विनय सोरेंग, अनिल बागे, सुनील, आलोक, राजेश, प्रवीण का सहारनीय योगदान रहा. विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, खिलाड़ी, विद्यार्थी समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
चार घंटे बाधित रहेगी बिजली
सिमडेगा. 27 फरवरी को तामड़ा फीडर में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह जानकारी देते हुए बिजली सहायक अभियंता अरुण तिग्गा ने बताया कि 11 हजार तामड़ा फीडर में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक कार्य करने के कारण बिजली बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है