25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी चेतना के अग्रदूत थे बिरसा मुंडा

विधायक, डीसी व एसपी ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

सिमडेगा. भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर विधायक भूषण बाड़ा, उपायुक्त कंचन सिंह व पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बिरसा मुंडा के बलिदान व योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, बीडीओ समीर रेनियर खलखो, नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी समीर बोदरा, सिटी मैनेजर आकाश डेविड आदि ने भी श्रद्धांजलि दी. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल एक जननायक नहीं थे, बल्कि वह आदिवासी चेतना के अग्रदूत थे. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने केवल अपने समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए स्वतंत्रता, आत्मसम्मान और अधिकार की आवाज बुलंद की थी. आज का दिन हमें उनके बलिदान को याद करने का ही नहीं बल्कि उनकी राह पर चलने का संकल्प लेने का भी दिन है. विधायक ने कहा कि आदिवासी समाज को जब-जब दबाने की कोशिश हुई तब-तब बिरसा जैसे वीरों ने आगे आकर रास्ता दिखाया.ज़िप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने कम उम्र में जो चेतना की मशाल जलाई वह आज भी हम सबके दिलों में जल रही है. हमें उनकी सोच को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है.इस मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, एजाज अहमद, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन , ओबीसी जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद, कांग्रेस प्रवक्ता रणधीर रंजन, लखन गुप्ता, विनय तिग्गा, शोभेन तिग्गा,दिव्या सोरेंग आदि मौजूद थे.

मुंडा समाज ने बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

जलडेगा. प्रखंड के लोंबोई साप्ताहिक बाजारटांड़ के समीप स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर शहादत दिवस के अवसर पर मुंडा समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिला सचिव तैरास लुगून, उपाध्यक्ष प्यारा मुंडू, मुखिया शिशिर डांग, ग्रामसभा अध्यक्ष जुनास तोपनो, सचिव मुकुट बागे समेत कई लोगों ने बारी-बारी से भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. तैरास लुगून व प्यारा मुंडू ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

कुरडेग. प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर बीडीओ नैमन कुजूर व केरसई के बीडीओ ज्ञानमणि एक्का ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही प्रखंड कर्मियों ने भी श्रद्धांजलि दी. मौके पर उन्होंने बिरसा मुंडा के बलिदान व योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया. मौके पर सोनू कुमार, रोशन रंजन वर्मा, जॉनसन बूढ़ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel