सिमडेगा. सिमडेगा कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में इग्नू में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए अभिप्रेरणा बैठक हुई. बैठक के आरंभ में सभी नव नामांकित शिक्षार्थियों का स्वागत इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो विद्याशंकर कुमार ने किया. उन्होंने छात्रों को पाठ्यक्रम, परीक्षा व असाइनमेंट के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार द्वारा स्थापित जन-जन का विश्वविद्यालय है. इसमें अध्ययन करना छात्रों के लिए गर्व की बात है. छात्रों को सत्र नियमित रखने के लिए री रजिस्ट्रेशन तथा परीक्षा फार्म समय पर भरने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो उसे निर्भीक होकर रखें. अंत में प्रश्नावली कार्यक्रम द्वारा सभी शिक्षार्थियों के प्रश्नों को उत्तर दिया गया. कार्यक्रम में प्रो कौशिक कुमार, डॉ सचिन कुमार , प्रो उर्मिला देवी, प्रो सुषमा बेला लकड़ा समेत कार्यालय कर्मी नंद किशोर महतो, पमिना बाड़ा आदि उपस्थित थे.
फाइलेरिया जांच के लिए लिया गया रक्त
कुरडेग. सीएचसी प्रभारी डॉ दिलीप कुमार बेहरा के निर्देश पर एमपीडब्लू द्वारा प्रखंड लबडेरा नवाटोली और छोटकी बिऊरा कदमटोली स्कूल में नाइट रक्त जांच शिविर लगाया गया. शिविर में जांच के लिए ग्रामीणों का रक्त सैंपल संग्रह किया गया. डॉ दिलीप बेहरा ने बताया कि कुरडेग प्रखंड में लगातार फाइलेरिया बीमारी के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा गांव-गांव में शिविर लगा कर रक्त संग्रह किया जा रहा है. लबडेरा नवाटोली में 22 ग्रामीणों व छोटकी बिऊरा कदमटोली में 28 ग्रामीणों का रक्त सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया. कार्यक्रम में एमपीडब्ल्यू राम विलास साय, संजीत कुमार समेत सहिया दीदी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

