सिमडेगा. जलडेगा स्थित शहीद विलियम लुगून चौक में दो दिवसीय शहीद विलियम लुगून स्मृति वार्षिक मेला का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ नागपुरी लोक गायक सह संगीत एकेडमी दिल्ली द्वारा पुरस्कृत जगदीश बड़ाईक ने मां दुर्गा के वंदना गीत से किया गया. उन्होंने कई क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत करते हुए शहीद विलियम लुगून पर आधारित कई गीत गाये. गायिका सुहाना देवी, मोनिका मुंडू, मनीष बरवा, सूरज कुमार महतो, बिमला देवी, प्रीति बरला व रांची से आयी नृत्यांगनाओं ने हिंदी व नागपुरी गीतों पर नृत्य पेश किये. इस दौरान गीत-संगीत से दर्शक झूमने लगे. शहीद विलियम लुगून युवा मोर्चा के रेयाड़न लुगुन, बुधराम बड़ाइक, अनुराग लुगून, प्रभात लुगून, अंजली लुगुन, आमुस लुगून, जैक्सन टेटे, बिमल लुगून, शोषण तोपनो, विलियम तोपनो, आनंद सिंह, छटू बैठा, ग्राम सभा अध्यक्ष इरेनियुस लुगून पूर्व मुखिया जयमिला लुगून समेत कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है