22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनबेड़ा झुनकी टोंगरी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी सोनू साहू गिरफ्तार

तकनीकी सहायता से पुलिस ने सुलझाया मामला, मोबाइल छीनने के दौरान हुई थी हत्या

तकनीकी सहायता से पुलिस ने सुलझाया मामला, मोबाइल छीनने के दौरान हुई थी हत्या फोटो: 25 एएआइएम:22- मामले की जानकारी देते एसपी सिमडेगा. ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के आसनबेड़ा झुनकी टोंगरी गांव में चारअक्टूबर को बरामद एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी सोनू साहू उर्फ गेड़े (30 वर्ष), पिता मगरू साहू, निवासी गालुटोली सायपुर, थाना एवं जिला सिमडेगा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, चार अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव पत्थर से कुचले हुए अवस्था में मिला था. इस पर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. एसपी एम. अर्शी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सोनू साहू ने स्वीकार किया कि तीन अक्टूबर की शाम वह सिमडेगा से घर लौट रहा था. रास्ते में डुमरटोली के पास उसे एक व्यक्ति नशे में मिला, जिसने आगे तक छोड़ने का अनुरोध किया. रास्ते में आसनबेड़ा झुनकी टोंगरी जंगल के पास सोनू ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की. हाथापाई के दौरान उसने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी और मोबाइल लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मृतक का रेडमी मोबाइल फोन, टीवीएस एन-टॉर्क स्कूटी, आरोपी की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर लिया है. छापामारी दल में शामिल अधिकारी बैजू उरांव (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी), भिखारी राम (अंचल पुलिस निरीक्षक), पुअनि रमेश कुमार झा (थाना प्रभारी, ठेठईटांगर), पुअनि मनीष कुमार, पुअनि किशोर कुजूर, तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel