कोलेबिरा. भोगता समाज विकास संघ भंवर पहाड़गढ़ द्वारा वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस मनाया गया. नीलांबर-पीतांबर स्मारक भवन कोलेबिरा में समाज के अध्यक्ष घुसी सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरू हुआ. समाज के अगुवाओं द्वारा झंडोत्तोलन कर नीलांबर-पीतांबर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि रेणु सिंह ने शहीद नीलांबर-पीतांबर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. हम सभी समाज के लोगों को उनके द्वारा किये गये कार्यों को अपना कर आगे चलने की जरूरत है. शालीग्राम प्रधान ने कार्यक्रम में शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर मोनिका देवी, उषा देवी, दिलेश्वर सिंह, हीरामणि देवी, अमरनाथ सिंह आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. समाज के लोगों से एकजुट रहने का आह्वान किया गया. शुक्रवार के कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपधर सिंह, अर्जुन सिंह, सुरेश सिंह, फीरनाथ सिंह, डमरूधर सिंह, मोहन सिंह, सरस्वती देवी, सावित्री देवी, गायत्री देवी, पुष्पा देवी आदि लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम के दूसरे दिन 29 मार्च को सुबह 10 बजे से सामाजिक महासभा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से भोगता समाज के लोग भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है