ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन चार के सातवें दिन का पहला मैच में अल फतेह फुटबॉल क्लब ठेठईटांगर ने रेड आर्मी फुटबॉल क्लब गुमला को 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.वहीं दूसरे मैच में स्टार फुटबॉल क्लब गड़गड़बहार ने राउरकेला रेड फुटबॉल टीम को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहले मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सेंट्रल अंजुमन सिमडेगा के सदर मोहम्मद ग्यास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोषाध्यक्ष अयूब अंसारी,उप सचिव इस्तेखार आलम उपस्थित थे. वहीं दूसरे मैच में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सिमेंट हाउस के संचालक हाजी मुमताज आलम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मां तारणी इलेक्ट्रॉनिक के संचालक पप्पू साह उपस्थित थे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया.अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

