14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नमाज अदा कर मांगी अमन व चैन की दुआ

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर पर्व, मस्जिदों में उमड़ी भीड़

सिमडेगा. जिले में हर्षोल्लास से ईद-उल-फितर का पर्व मनाया गया. ईदगाह में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी. यहां पर मौलाना मो शाकिब ने ईद की नमाज अदा करायी तथा खुतबा पढ़ा. नमाज के बाद सभी लोग लोग कब्रिस्तान गये तथा अपने पूर्वजों के लिए अल्लाह से दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी. साथ ही एक-दूसरे के घर जाकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया. ईदगाह में अपने संदेश में मौलाना शाकिब ने कहा कि अपने मामलात को दुरुस्त रखें और हराम व हलाल का ख्याल रखें, तभी रोजा नमाज अल्लाह के पास कुबूल होगा. उन्होंने कहा कि किसी को तकलीफ न पहुंचायें. अपने अंदर इंसानियत पैदा करें व दूसरों को फायदा पहुंचाने का काम करें. मौलाना ने कहा कि सभी मजहब के लिए मुफीद बने. किसी को नुकसान नहीं पहुंचायें. कहा कि मुल्क से मोहब्बत करने वाला बनें. उन्होंने कहा कि जिस तरह माह-ए-रमजान को इबादत में गुजारा, उसी तरह हर दिन अल्लाह हुक्म को पूरा करें तथा रसूल के तरीके पर जिंदगी गुजारने का प्रयास करें. दीन को कायम करें. दीन के रास्ते पर चल कर ही कामयाबी मिलेगी. इधर, रजा मस्जिद में भी सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी. हाफिज मो गुफरान रजा ने ईद की नमाज अदा करायी तथा खुतबा पढ़ा. मौके पर मौलाना रौशनुल कादरी ने कहा कि 30 रोजों के लिए अल्लाह का तोहफा है ईद का पर्व. कहा कि ईद के दिन प्रेम व भाईचारगी का संदेश दें. आज के दिन दुश्मनों को भी गले लगा कर मोहब्बत का पैगाम पेश करें. ईद के मौके लोगों में उत्साह देखा गया. विशेष रूप से बच्चे काफी उत्साहित नजर आये. सभी लोग अहले सुबह ही नहा धोकर नये कपड़े पहन की ईदगाह पहुंचे और सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की. ईद की नमाज के दौरान लोगों ने अमन व चैन की दुआएं मांगी.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

ईद पर्व को लेकर ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. ईदगाह के निकट डीएसपी रणवीर सिंह, थाना प्रभारी विनोद पासवान समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद थे.

ईदगाह पहुंच विधायक ने दी बधाई

ईद के नमाज के दौरान सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ईदगाह परिसर पहुंच कर लोगों को ईद की बधाई दी. उन्होंने लोगों से गले मिल कर ईद की शुभकामना दी. मौके पर विधायक ने कहा कि ईद खुशियों का पर्व है, इसे मिल-जुल कर मनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel