कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना परिसर स्थित अंजान शाह पीर बाबा की मजार पर दो दिवसीय सालाना उर्स सोमवार से आरंभ हो गया. सर्वप्रथम एसपी राजीव रंजन सिंह ने मजार पर चादरपोशी की. काफी संख्या में लोगों ने बाबा की मजार पर चादरपोशी कर मन्नत मांगी. सैकड़ों लोगों ने बाबा की मजार पर फातिहा भी पढ़ा.
मौके पर एसपी श्री सिंह ने कहा कि अंजान शाह पीर बाबा की मजार एकता एवं आस्था का प्रतीक है. यहां दूसरे समुदाय के लोग भी आते हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ बाबा की मजार एवं दूसरी तरफ हनुमान मंदिर हिंदू-मुसलिम के संबंध को और प्रगाढ़ करता है. इससे पूर्व कोलेबिरा मार्केट कांप्लेक्स स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर एसपी ने माल्यार्पण किया.
इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, बीडीओ अजय भगत, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, बानो थाना प्रभारी मनोहर कुमार, प्रमुख दीपक कंडुलना, जिला परिषद सदस्य फुलकुमारी समद, विधायक प्रतिनिधि आमरेन समद, मुखिया कुनुल होरो,आलोमनी, अंजेला देवी, दूता हेमरोम, आलोक कुमार, सुभाष साहू, असलम खान, बारिक हसन, शहजाद हसन,वीरेंद्र तिवारी,अमित रंजन, इम्तियाज आलम व सुनील कुमार के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
मेले में लगी है कई दुकानें
दो दिवसीय सालाना उर्स के मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया है. मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी गयी हैं. मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. उर्स के मौके पर मजार परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बाबा की मजार पर फातिहाख्वानी एवं चादरपोशी के अलावा लोग मेले का भी आनंद उठा रहे हैं.