जलडेगा : प्रखंड के घुटबहार मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में सांसद प्रतिनिधि सुजन जोजो घायल हो गये. वे मोटरसाइकिल से सिमडेगा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में घुटबहार मोड़ के पास एक वाहन ने टक्कर मार दी. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
शौचालय निर्माण पर चर्चा : जलडेगा. लोंबोई पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों की बैठक मुखिया शिशिर डांग की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शौचालय निर्माण के लिए चयनित 85 लाभुकों का काम आरंभ करने का निर्णय लिया गया.मौके पर पंचायत समिति सदस्य इसरांती टोपनो व जुनास टोपनो के अलावा अन्य उपस्थित थे.