Advertisement
आदिवासी विधायकों का पुतला दहन
सीएनटी एक्ट में हुए संशोधन का विरोध सरकार के िखलाफ लड़ाई जारी रखने का िनर्णय रांची के कार्यक्रम में अिधक संख्या भाग लेने का आह्वान जलड़ेगा : प्रखंड के गंगुटीली कोनमेरला चौक में आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत मुख्यमंत्री, 28 आदिवासी विधायकों एवं पूंजीपतियों का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल लोगों ने […]
सीएनटी एक्ट में हुए संशोधन का विरोध
सरकार के िखलाफ लड़ाई जारी रखने का िनर्णय
रांची के कार्यक्रम में अिधक संख्या भाग लेने का आह्वान
जलड़ेगा : प्रखंड के गंगुटीली कोनमेरला चौक में आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत मुख्यमंत्री, 28 आदिवासी विधायकों एवं पूंजीपतियों का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सीएनटी एक्ट में हुए संशोधन का विरोध करते हुए नारेबाजी की. पुतला दहन के उपरांत किरण सुरीन के आम बगीचा में बैठक हुई. बैठक में अजीत विनय सोरेंग जुनास टोपनो, अर्जुन होरो, जोसेफ बागे व सेकुनदा टोप्पो सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे. कहा: झारखंड सरकार आदिवासी मूलवासियों को उजाड़ना चाहती है. सीएनटी एक्ट में संशोधन इसी का हिस्सा है.
स्थानीय नीति भी ऐसा बनायी गयी कि यहां के आदिवासी मूलवासी को कोई फायदा नहीं मिलेगा. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. बैठक में रांची में प्रस्तावित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया. इस अवसर पर मुखिया रोशन खड़िया, अनिमा टोपनो, सरिता सुरीन, सुशील कंडुलना, जोन गुड़िया, जेंडर गुड़िया, दाउद होरो, रोशन टोपनो, नेलन लकड़ा व मनोज गुड़िया सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
सिमडेगा. बांसजोर प्रखंड मुख्यालय में आदिवासी सेंगेल युवा मोरचा के तत्वावधान में झारखंड के 28 आदिवासी विधायकों का पुतला दहन किया गया. कार्यकर्ताओं ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन का विरोध करते हुए नारे लगाये.
इस मौके पर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में प्रस्तावित जिला स्तरीय पुतला दहन कार्यक्रम मेंं अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष नमजन लुगून, इलियास लुगून, रितेश बड़ाइक, जेवियर डुंगडुंग, प्रसन्न लुगून, सिस्टर हिरमिना बेग, विंसेंट खलखो, बरथलोमी तिर्की, पीटर लुगून, मरियानुस टेटे, सुबागी हांसदा व जोहन लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement