Advertisement
अधिकर के लिए आगे आयें मजदूर : राजेश
ठेठइटांगर के सिरिजबेड़ा में मजदूरों की सभा सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड की बोंबोलकेरा पंचायत के सिरिजबेड़ा गांव में मजदूरों की सभा हुई. मजदूरों ने ठेकेदारों व बिचौलियों द्वारा कम मजदूरी देने की शिकायत की. कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं में उनका शोषण होता है. विरोध करने पर काम से निकाल देने की धमकी दी जाती […]
ठेठइटांगर के सिरिजबेड़ा में मजदूरों की सभा
सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड की बोंबोलकेरा पंचायत के सिरिजबेड़ा गांव में मजदूरों की सभा हुई. मजदूरों ने ठेकेदारों व बिचौलियों द्वारा कम मजदूरी देने की शिकायत की. कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं में उनका शोषण होता है.
विरोध करने पर काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है. मजदूरों ने बताया कि 160-170 रुपये मजदूरी भुगतान किया जाता है, जबकि सरकारी दर इससे कहीं अधिक है. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि मजदूरों का शोषण बरदाश्त नहीं किया जायेगा. शोषण के खिलाफ मजदूर वर्ग को एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए आगे आना होगा. एकजुटता का परिचय देंगे, तभी अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि संगठन को भी मजबूत बनाने की जरूरत है. संगठन मजबूत होगा, तो अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र दौरे से पता चला है कि ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को कम मजदूरी देकर उनका शोषण किया जा रहा है. इस संबंध में कई बार प्रशासन पदाधिकारियों से शिकायत की गयी, किंतु इस दिशा में कोई पहल नहीं की जाती है.
इसके लिये हमें आंदोलन करना होगा. आंदोलन के लिए सभी मजदूर तैयार रहें. उन्होंने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मुलाकात की जायेगी. मौके पर शंकर सिंह, रमेश सिंह, राम इंदवार, सुमन समद, बालचंद सिंह, लुथर लुगून, चंदन सिंह,कुशल सुरीन, एतवा सुरीन, रोहित सिंह, जुनुल लुगून, पतरस लुगून,मतियस कांसी, पौलुस लुगून व पतरस लुगून सहित अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये. सभा का संचालन बालचंद सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement