22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों विधानसभा क्षेत्र से खड़ा करेंगे प्रत्याशी : देवशरण

सिमडेगा़ : नगर परिषद कार्यालय के निकट आजसू पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी का जनाधार बढ़ा है. जिले में भी आजसू पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र […]

सिमडेगा़ : नगर परिषद कार्यालय के निकट आजसू पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी का जनाधार बढ़ा है. जिले में भी आजसू पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी का प्रत्याशी खड़ा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ही राज्य का भला कर सकती है.आजसू पार्टी सेवा भाव से काम करने में विश्वास रखती है.

अगली बार राज्य में आजसू पार्टी का मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ता अपना कार्य निष्ठापूर्वक करें तथा पार्टी के नीति-सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. कहा कि पार्टी को और भी मजबूत बनाने की जरूरत है. अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें. कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक तिलका रमण ने किया.कार्यक्रम में जोन पौल बरला, विक्रम महतो, जगदीश्वर लोहरा,डमरूधर सिंह, धनी सिंह,सुमित कच्छप, दया बड़ाइक,शंभू भगत के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सिमडेगा आ कर भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिये पार्टी सुप्रीमो : आजसू पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो सिमडेगा आये थे. किंतु उन्होंने कार्यक्रम में भाग नहीं लिया.

वह परिसदन भवन में ही बैठे रहे. कारण था उनके निर्देश की अवहेलना. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन गोपनीय तौर पर करने का निर्देश दिया था. इसमें जिला समिति का गठन किया जाना था. किंतु जिला संयोजक तिलका रमण ने कार्यकर्ता सम्मेलन खुले मैदान में करा दिया. जानकारी मिलते ही पार्टी सुप्रीमो नाराज हो गये और कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने जिला संयोजक को जम कर फटकार लगायी. वह गुस्सा हो कर बिना प्रेस कांफ्रेंस किये ही रांची रवाना हो गये. उन्हाेंने कहा कि जिले में पार्टी की स्थिति दयनीय है. इस जिले को अब मैं खुद देखूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें