सिमडेगा. सृजन फाउंडेशन एवं छोटानागपुर कल्याण निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय परिवार आधारित देखभाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी तेजबल शुभम, बाल मित्र थाना के एएसआई सत्यनारायण कुमार, श्रम अधीक्षक बबन सिंह, आरसेटी के निदेशक जोन कुल्लू , जिला सांख्यकी पदाधिकारी सुकुल उरांव, सृजन फाउंडेशन के पुष्पा कुमारी एवं संस्था के सचिव प्रियंका सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया.बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया.
इस मौके पर सृजन फाउंडेशन के पुष्पा शर्मा ने परिवार आधारित देखभाल, चाइल्ड क्लब, चाइल्ड लाइन आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पा सिंह, कंचन एक्का, मेलानी एक्का, अनशीला टोप्पो, फ्रांसिस मिंज, आरती देवी, चंदन कुमार, स्वीटी मिश्रा, नेहा कुमारी, सोनी कुमारी, स्नेहा बड़ाइक, पूजा शर्मा, सिमरन कुमारी, शांता बेसरा, मयंक सिन्हा, प्रियंका कुमारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.