Advertisement
खुदरा व्यापार 30 प्रतिशत प्रभावित
500 व 1000 रुपये के नोट अचानक बंद होने से लोग हलकान रविकांत साहू सिमडेगा : 500 तथा एक हजार के नोट के अचानक बंद कर दिये जाने के कारण बुधवार को शहरी क्षेत्र में खुदरा व्यापार लगभग 30 प्रतिशत तक प्रभावित हुआ. थोक बाजार में भी कुछ हद तक व्यापार प्रभावित हुआ. जानकारों मानना […]
500 व 1000 रुपये के नोट अचानक बंद होने से लोग हलकान
रविकांत साहू
सिमडेगा : 500 तथा एक हजार के नोट के अचानक बंद कर दिये जाने के कारण बुधवार को शहरी क्षेत्र में खुदरा व्यापार लगभग 30 प्रतिशत तक प्रभावित हुआ. थोक बाजार में भी कुछ हद तक व्यापार प्रभावित हुआ. जानकारों मानना है कि थोक बाजार में बुधवार को लगभग 10 लाख का व्यवसाय प्रभावित हुआ. मंगलवार की रात से सरकार द्वारा 500 तथा एक हजार के पुराने नोटों के प्रचलन पर रोक लगा दी गयी.
बुधवार की सुबह में गांव से शहरों में खरीदारी के लिए आये लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. विशेष कर खुदरा व्यापार आज अत्यंत ही प्रभावित रहा. दुकानों में अन्य दिनों की तरह ग्राहक तो आये, किंतु 500 तथा हजार के नोटों के कारण दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को सामान नहीं दिया गया. काफी संख्या में लोग अपनी जरूरत के सामान खरीदने से वंचित हो गये. मुख्य रूप से खुदरा बाजार में सौंदर्य प्रसाधन, गल्ला किराना, कपड़ा, सब्जी व होटल व्यवसाय प्रभावित हुआ.
पेट्रोल पंप में सुबह से ही लगी रही भीड़ : 500 तथा एक हजार के नोट नहीं चलने की खबर पूरे शहर में फैल गयी. लोगों ने अखबारों में पढ़ा कि पेट्रोल पंप पर उक्त नोट चलेगी. इस खबर को पढ़ कर भारी संख्या में मोटरसाइकिल, टेंपो व चार चक्का वाहन के मालिक पेट्रोल पंप पर जमा हो गये. यहां पर लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. 500 के नोट पर पूरे 500 के ही पेट्रोल दिये गये. कई लोगों को बड़ा गैलन में 500 नोट देकर पेट्रोल की खरीदारी करते देखा गया.
बस एजेंटो ने बकाया में रख लिये रुपये : ग्रामीण क्षेत्र से आये यात्री, जिन्हें रांची या फिर राउरकेला व अन्य जगहों पर जाना था, उन्हें नहीं पता था कि 500 तथा एक हजार के नोट नहीं चलेंगे. कई जरूरतमंद यात्रियों द्वारा दिये गये 500 के नोट एजेंटों द्वारा लिये गये, किंतु ज्यादातर यात्रियों से एजेंटों द्वारा 500 तथा हजार के रुपये तो लिये गये, किंतु भाड़ा काटने के बाद रुपये वापस नहीं किये. टिकट में बकाया राशि अंकित कर दिया गया. कई लोग रांची जाने से वंचित रह गये.
…और रांची नहीं जा सका : आसनबेड़ा निवासी विजय पाडी ने बताया कि बताया कि उन्हें पता नहीं था कि 500 का नोट नहीं चलेगा. एजेंटो द्वारा 500 रुपया नहीं लिया गया. इस कारण विजय पाडी रांची नहीं जा सका. पूर्व वार्ड पार्षद भूषण बाड़ा ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर को भाड़ा पर दिया था. नया नोट आने के बाद भाड़ा लेंगे. संजीत ने बताया कि शाम को मार्केट कांप्लेक्स में सब्जी खरीदने गये. बड़ा नोट होने के कारण उन्हें मजबूरन 500 रुपये की सब्जी खरीदनी पड़ी. प्रभात कुमार ने कहा कि उन्हें आलू,प्याज के साथ ही कुछ अन्य सामान लेना था, किंतु दुकानदार ने कहा कि पूरे 500 का सामान लेने पर ही वे 500 के नोट को लेंगे. विवश होकर उन्हें 500 रुपये का आलू, प्याज खरीदना पड़ा.
नोट खरीदने का धंधा शुरू : ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता का अभाव का लाभ संपन्न लोग उठा रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक यह खबर फैल गयी है कि अब 500 तथा एक हजार के पुराने नोट नहीं चलेंगे. इसी खबर को फैला कर कुछ लोग इसका लाभ उठा रहे हैं.भोले-भाले ग्रामीणों से कुछ लोग 500 के नोट को 300 से 400 तक में खरीद रहे हैं. वहीं एक हजार के नोट को 800 से 900 रुपये में खरीद रहे हैं.
उपायुक्त ने आदेश निकाला : कुछ क्षेत्रों में 500 तथा एक हजार रुपये नहीं लेने की सूचना पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह एक आदेश निकाला है. आदेश में कहा गया है कि पेट्रोप पंप, मेडिकल, सरकारी अस्पतालों में 11 नवंबर की आधी रात तक 500 तथा एक हजार के पुराने नोट चलेंगे. उक्त संस्थानों द्वारा अगर पुराने नोटों को नहीं लिया गया तथा रुपये लेने में आनाकानी की गयी, तो उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement