Advertisement
वार्ड सदस्य सहित तीन गिरफ्तार
सिमडेगा : हत्या के आरोप में एक वार्ड सदस्य सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को उक्त जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, ठेठइटांगर जाने वाले पथ पर स्थित मुडिया जंगल में 12 अक्तूबर को कुछ अपराधियों ने एडवीन जोजो […]
सिमडेगा : हत्या के आरोप में एक वार्ड सदस्य सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को उक्त जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, ठेठइटांगर जाने वाले पथ पर स्थित मुडिया जंगल में 12 अक्तूबर को कुछ अपराधियों ने एडवीन जोजो की मोटरसाइकिल तथा मोबाइल लूट कर टांगी तथा रड से मार कर उसकी हत्या कर दी थी. घटना के संबंध में जेम्स जोजो ने सिमडेगा थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. इधर, पुलिस मामले की छानबीन करते हुए हत्या के आरोप में ठेठइटांगर के घुटबहार निवासी वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य राकेश मुंडू सहित नेलसन सुरीन तथा सतीश प्रधान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है़. उक्त लोगों की निशानदेही पर मृतक एडवीन जोजो की मोटरसाइकिल तथा मोबाइल को भी बरामद कर लिया है़. हत्या में उपयोग किये गये हथियार टांगी तथा रड को भी जब्त कर लिया गया है़. एसपी ने बताया कि हत्या लूटपाट के लिए की गयी थी. तीनों अपराधियों को आज जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement