भगवान के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
सिमडेगा : प्रिंस चौक स्थित पूजा पंडाल में आयोजित सूर्य पूजा सह छठ महोत्सव पूजन, हवन, आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया. मंगलवार को भगवान भास्कर की शोभा यात्रा निकाली जायेगी. महोत्सव के अंतिम दिन भगवान भास्कर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
शंख नदी छठ घाट एवं अन्य छठ घाट से उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद काफी संख्या में व्रती एवं अन्य श्रद्धालु प्रिंस चौक स्थित पूजा पंडाल पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा की. चार दिवसीय इस सूर्य पूजा सह छठ महोत्सव कार्यक्रम के दौरान चार नवंबर को नहाय खाय के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी. पांच नवंबर को खरना पूजा, प्रतिमा अनावरण, कलश स्थापना की गयी. छह नवंबर को सुबह में पुष्पांजलि व आरती के बाद संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सात नवंबर को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के बाद हवन, पूजन, पुष्पांजलि व आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. आठ नवंबर को दिन के साढ़े बारह बजे भगवान भास्कर की प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा में शामिल लोग मुख्य पथ होते हुए केलाघाघ डैम जायेंगे. सूर्यास्त से पूर्व भगवान भास्कर की प्रतिमा को जल में विसर्जित किया जायेगा.
भदानीनगर/बरकाकाना
रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना बरकाकाना-रांची रेल लाइन निर्माण का काम उग्रवादियों ने अमझरिया के पास रोक दिया है. रविवार की रात करीब 12 बजे 40-50 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद जेपीसी के दस्ते ने पहले हवाई फायरिंग की, इसके बाद दर्जनों कर्मियों को पीटा और उनका मोबाइल छीन लिया. जाते-जाते जेपीसी के दस्ते ने एक मोबाइल नंबर