Advertisement
बेंच-डेस्क की व्यवस्था स्कूलों में होगी : डीएसइ
अब कोई भी बच्चा स्कूल में जमीन पर बैठ कर नहीं पढ़ेगा सिमडेगा : अब कोई भी बच्चा स्कूल में जमीन पर बैठ कर नहीं पढ़ेगा . प्रत्येक विद्यालय में शत-प्रतिशत बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जायेगी. विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा बेंच-डेस्क का निर्माण कराया जायेगा. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र […]
अब कोई भी बच्चा स्कूल में जमीन पर बैठ कर नहीं पढ़ेगा
सिमडेगा : अब कोई भी बच्चा स्कूल में जमीन पर बैठ कर नहीं पढ़ेगा . प्रत्येक विद्यालय में शत-प्रतिशत बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जायेगी. विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा बेंच-डेस्क का निर्माण कराया जायेगा. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण ने दी.
उन्होंने कहा कि क्रय स्थानीय स्तर पर किया जायेगा.राज्य सरकार की परिकल्पना है कि हर हाथ को काम मिले. बढ़ई व कुशल मजदूरों के माध्यम से बेंच-डेस्क का निर्माण करना है, ताकि उन्हें भी रोजगार मिल सके. प्रत्येक बेंच-डेस्क कीमत चार हजार निर्धारित की गयी है. बच्चों को दिये जाने वाले पोशाक के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी स्कूली बच्चों को दो-दो सेट पोशाक देने का प्रावधान है. एक सेट की कीमत 200 रुपये निर्धारित की गयी है. पोशाक के लिए कपड़ा क्रय एवं सिलाई आदि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा एक क्रय समिति का गठन किया जायेगा. उक्त समिति ही पोशाक की व्यवस्था करेगी.
विद्यालय प्रबंधन समिति बच्चों की नाप के अनुरूप पोशाक का क्रय अपने स्तर से निर्धारित एजेंसी के माध्यम से करेगी या सिलाई करायेगी. वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को पैंट, शर्ट एवं बालिकाओं को स्कर्ट व शर्ट दिया जायेगा. वहीं छह से आठ तक के बालकों को फूल पैंट एवं बालिकाओं को सलवार, समीज व दुपट्टा दिया जायेगा. इस मौके पर एडीपीओ सुभाष हेमरोम भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement