मारपीट में बड़ा भाई भी हो गया घायल
सिमडेगा : जमीन विवाद में सोमवार को बड़े भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई की टांगी से मार कर हत्या कर दी. घटना में बड़ भाई भी घायल हो गया. घटना केरसई थाना क्षेत्र के बागडेगा बंधन टोली में रविवार को घटी. सोमवार को सुबह में शव बरामद किया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बागडेगा निवासी 55 वर्षीय नेलशन टोप्पो रविवार के दिन 12 बजे के बीच हसुआ बनवाने के लिये गोरया बहार गया था. किंतु वह शाम तक घर नहीं लौटा.
परिजनों ने आसपास में खोजीबीन की, किंतु कुछ पता नहीं चला. सोमवार को 10 बजे के करीब भदरा जंगल के पास चरवाहों ने एक शव को देखा. चरवाहों ने गांव में जा कर शव देखे जाने की सूचना दी. सूचना के आधार पर पुलिस तथा परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव की पहचान नेलशन टोप्पो के रूप में की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर पुलिस ने हत्या के आरोप में बड़े भाई नेवेल टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नेवेल टोप्पो भी घायल है.
नेवेल टोप्पो के अनुसार जमीन विवाद को लेकर उसके छोटे भाई नेलसन टोप्पो उसे टांगी से मारने आया था. इसी क्रम में बचाव के लिए उसने भी टांगी से छोटे भाई नेलसन पर हमला किया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. नेवेल टोप्पो भी घटना में घायल हो गया. नेवेल टोप्पो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के डीएसपी प्रदीप उरांव शस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर गये तथा मृतक के परिजनों से पूछताछ की.