Advertisement
विभिन्न थानों में संतोष के खिलाफ दर्ज हैं 14 मामले
रविकांत साहू सिमडेगा : जिले के विभिन्न थानों में माओवादी सब जोनल कमांडर संतोष कुमार सिंह उर्फ संतोष भोक्ता के ऊपर 14 मामले दर्ज हैं. इनमें अधिकर मामले हत्या व आर्म्स एक्ट के हैं. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को रांची में डीजीपी के समक्ष माओवादी सब जोनल कमांडर संतोष सिंह उर्फ संतोष भोक्ता ने आत्मसर्मपण […]
रविकांत साहू
सिमडेगा : जिले के विभिन्न थानों में माओवादी सब जोनल कमांडर संतोष कुमार सिंह उर्फ संतोष भोक्ता के ऊपर 14 मामले दर्ज हैं. इनमें अधिकर मामले हत्या व आर्म्स एक्ट के हैं. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को रांची में डीजीपी के समक्ष माओवादी सब जोनल कमांडर संतोष सिंह उर्फ संतोष भोक्ता ने आत्मसर्मपण कर दिया. उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम भी था. वह कोलेबिरा थाना क्षेत्र के टूटीकेल सरदार टोली का रहने वाला है. संतोष को आत्मसर्मपण कराने में जिले के एसपी राजीव रंजन सिंह की अहम भूमिका रही.
बताया जाता है कि संतोष सिंह देबू जी के दस्ते में था. पिछले सात वर्षों से संगठन में था. संतोष सिंह ने अपने बयान में कहा है कि संगठन के लोग लेवी वसूलने तथा गरीबों का शोषण करने का काम करते हैं, इसलिए संगठन को छोड़ने का मन बनाया. इधर, जिले के कोलेबिरा थाना में सबसे ज्यादा छह मामले संतोष सिंह के खिलाफ दर्ज हैं. सिमडेगा थाना में पांच, जलडेगा थाना में तीन मामले सीएलए व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं.
ज्ञात हो कि नक्सली घटना में मारे गये लोगों के परिजनों तथा नक्सली संगठन में शामिल हुए लोगों के परिजनों की महापंचायत का आयोजन पिछले दिनों एसपी राजीव रंजन सिंह के प्रयास से किया गया था. महापंचायत में राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारी, उपायुक्त तथा जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. उस दिन मंच से माओवादी सबजोनल कमांडर संतोष सिंह के पिता दिनेश सिंह ने अपने बेटे को आत्मसमर्पण कराने की बातें कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement