Advertisement
या अली, या हुसैन से गूंजा क्षेत्र
हुसैन की याद. निकाला गया मुहर्रम का जुलूस, शस्त्र चालन का हुआ प्रदर्शन सिमडेगा : जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाया गया. गुरुवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. लाठी, तलवार, भाला एवं अन्य शस्त्रों को हाथों में लिये नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर, […]
हुसैन की याद. निकाला गया मुहर्रम का जुलूस, शस्त्र चालन का हुआ प्रदर्शन
सिमडेगा : जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाया गया. गुरुवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. लाठी, तलवार, भाला एवं अन्य शस्त्रों को हाथों में लिये नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर, नारे रिसालत या रसुलुल्लाह, या अली, या हुसैन आदि नारेबाजी कर रहे थे. नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. सर्वप्रथम खैरनटोली मुजाहिद मुहल्ला, ईदगाह मुहल्ला, तालाब मुहल्ला, चट्टान मुहल्ला, मतरामेटा व पंडरीपानी सहित आठ अखाड़े के लोग इस्लामपुर स्थित हारून रसीद चौक पर मिले.
यहां से सामूहिक रूप से जुलूस का आगाज किया गया. सभी अखाड़े एक साथ मिल कर हाथों में झंडा लहराते हुए मुख्य पथ होते हुए शहरी क्षेत्र की ओर बढ़े . सर्वप्रथम नीचे बाजार पेट्रोल पंप के निकट शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया. युवकों सहित बच्चों ने आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया गया. शस्त्र चालन का प्रदर्शन गुलजार गली के निकट भी किया गया. यहां पर चर्च रोड अखाड़े के लोग जुलूस में शामिल हुए.
इसके बाद जुलूस महावीर चौक पहुंचा, जहां काफी देर कर शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया. जुलूस में शामिल लोग ढोल-नगाड़े के ताल पर झूम रहे थे. महावीर चौक के निकट शस्त्र चालन के प्रदर्शन के बाद जुलूस में शामिल लोग वापस मुख्य पथ होते हुए इस्लामपुर पहुंचे. यहां पर शस्त्र चालन सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के दौरान युवकों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. जुलूस का नेतृत्व केंद्रीय मुहर्रम समिति के अध्यक्ष मो शमीम फौजी, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान बारूदवाले, सचिव मो परवेज, मो अलाउद्दीन, गुलजार रजा, हाजी इमरोज, मो पम्मू, सज्जाद कलाल व अख्तर खान आदि कर रहे थे.
गुमला की ताशा पार्टी ने समां बांधा : मुहर्रम के जुलूस में विशेष रूप से गुमला के गोल्डेन क्लब व धौताल क्लब ताशा पार्टी ने भाग लिया. ताशा पार्टी में शामिल युवकों ने देशभक्ति एवं धार्मिक गीतों की धुन पर ताशा बजा कर समां बांध दिया. उक्त ताशा पार्टी को कौमी एकता अखाड़ा द्वारा आमंत्रित किया गया था. ताशा पार्टी का नेतृत्व मो शादाब हुसैन कर रहे थे. ताशा पार्टी के प्रदर्शन को देख कर उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने उन्हें सम्मानित भी किया.
कोलेबिरा. प्रखंड में मुसलिम धर्मावलंबियों ने मुर्हरम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला. नवाटोली, बोंबोटोली एवं अन्य जगहों से आये मुसलिम भाइयों ने ताजिया को लेकर जुलूस की शक्ल में इमामबाड़ा होते हुए नवाटोली गये. उसके बाद थाना परिसर होते हुए रणबहादुर सिंह चौक पहुंचे. यहां पर युवकों एवं बच्चों ने लाठी व तलवार के खेल का प्रदर्शन किया. आयोजन को सफल बनाने में मोजाबर बारीक हसन, मंजूर अली, शहजाद हसन, खुर्शीद आलम, हैदर अली, मेंहदी हसन, मेराज आलम , मिन्हाज आलम व कासिफ हसन सहित अन्य की भूमिका सरहानीय रही.
एकता का परिचय देते हुए देश को आगे बढ़ायें :डीसी
जुलूस से पूर्व चर्च रोड के निकट कौमी एकता द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह, एसडीओ दिलेश्वर महतो, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, सीओ प्रवीण कुमार सिंह व पुलिस इंस्पेक्टर सरोज श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया.
कौमी एकता के सदस्यों द्वारा अतिथियों को पगड़ी पहना कर एवं बुके देकर स्वागत किया. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी समुदाय के लोग एकता का परिचय देते हुए देश को आगे बढ़ाने का काम करें. आपसी सौहार्द्र मिसाल कायम करें.
उन्होंने यहां की एकता की सराहना करते हुए कहा कि कौमी एकता को और भी आगे बढ़ायें. एसपी राजीव रंजन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर ओमप्रकाश अग्रवाल, गणेश कुलुकेरिया, रामनवमी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर,अधिवक्ता संतोष अकेला, कौमी एकता के मो रूस्तम, कमर अंजुम, फिदाउल रहमान, मोइज आलम, वसीम खान व मो नौशाद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
रामनवमी प्रबंधन समिति ने स्वागत किया
महावीर चौक के निकट रामनवमी प्रबंधन समिति द्वारा मुहर्रम के जुलूस का स्वागत किया गया. प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने मुहर्रम समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. जुलूस शामिल लोगों के लिए जगह-जगह पेयजल की भी व्यवस्था की गयी थी.शंभु नाथ एंड कंपनी , कौमी एकता समिति सहित अन्य संस्थानों ने भी पेयजल की व्यवस्था की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement