एसपी कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक एसपी राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. एसपी श्री सिंह ने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने एवं फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर विशेष चौकसी बरतें. विधि व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. सभी आवश्यक स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करें. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों ने पिछले माह का प्रतिवेदन एसपी समक्ष प्रस्तुत किया. बैठक में मुख्य रूप से एएसपी (अभियान) सरोज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, ठेठइटांगर थाना प्रभारी बृज कुमार, बानो थाना प्रभारी विद्यापति सिंह, कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, जलडेगा थाना प्रभारी सामुएल लिंडा, रेंगारीह ओपी प्रभारी मो यूसुफ खान के अलावा अन्य थाना एवं ओपी प्रभारी उपस्थित थे.