Advertisement
सम्मानित हुए व्रत तपस्या करनेवाले
विश्व शांति के लिए नवकार महामंत्र का अखंड जाप भी चल रहा है सिमडेगा : स्थानीय जैन भवन में पर्यूषण महापर्व के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रम के आठवें दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आज के दिन को संवतसरी के रूप में मनाया गया. मंगलवार को दिल्ली से आये पवन जैन एवं त्रिलोक […]
विश्व शांति के लिए नवकार महामंत्र का अखंड जाप भी चल रहा है
सिमडेगा : स्थानीय जैन भवन में पर्यूषण महापर्व के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रम के आठवें दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आज के दिन को संवतसरी के रूप में मनाया गया. मंगलवार को दिल्ली से आये पवन जैन एवं त्रिलोक चंद्र जैन ने अपने प्रवचन में पर्यूषण महापर्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को ध्यान, व्रत एवं तपस्या करने पर जोर दिया.
इसी दौरान उन्होंने कल्पसूत्र का वाचन करते हुए भगवान महावीर की जीवनी के बारे में बताया. इस अवसर पर विश्व शांति के लिए नवकार महामंत्र का अखंड जाप भी चल रहा है, जिसका समापन बुधवार को सुबह किया जायेगा. आज के दिन को क्षमा याचना के रूप में भी मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे से क्षमा याचना की.
इस अवसर पर कई दिनों से व्रत , तपस्या एवं सामाजिक साधना करने वाले लोगों को जैन सभा द्वारा सम्मानित किया गया. जिन व्रतियों को सम्मानित किया गया, उनमें उषा रानी जैन, रश्मि रोहिल्ला, ओम प्रकाश जैन, उमा जैन,निधि जैन, विमला देवी रोहिल्ला, नेहा जैन, सुनिता जैन, शकुंतला देवी जैन, ममता जैन, रश्मि जैन, रूचि जैन,रेखा जैन, हर्ष जैन, पायल जैन, सरिका जैन, ज्योति जैन,रीना जैन, रामकली देवी जैन, रामनिवास जैन, किरण जैन, मनोज जैन, प्रीति जैन व अमन जैन सहित अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement