सिमडेगा़ : किराया बढ़ाने की मांग को लेकर जिले के ममता वाहन संचालक गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. साथ ही इससे संबंधित ज्ञापन असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा है.
ज्ञापन में कहा गया है कि घर से अस्पताल तक एवं अस्पताल से घर तक किराया पहले छह किलोमीटर तीन सौ रुपये एवं इसके बाद प्रत्येक किलोमीटर दस रुपये होना चाहिए. हड़ताल के दौरान सभी ममता वाहन अपने क्षेत्र के अस्पताल परिसर में खड़े रहे. इससे गर्भवती महिलाओं को अस्पताल आने-जाने में परेशानी हुई. सदर अस्पताल परिसर में प्रमोद प्रसाद, गणेश्वर साहू, संजय कुमार, मो शाहिद, किशोर किड़ो, अजय कुमार, रंथु गोसाईं, प्रदीप कुमार साहू, टिनी लकड़ा, भोला साव, बलिराम बेक व लाल जी आदि ने अपना वाहन खड़ा रखा.