सिमडेगा़ : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उच्च विद्यालय के शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक डीइओ नीरू पुष्पा टोपनो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी शिक्षा पदाधिकारियों को सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी.
जानकारी दी गयी कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता छह सितंबर को एसएस बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित की गयी है, प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में एपीओ सुभाष हेमरोम के अलावा सभी प्रखंड बीपीओ उपस्थित थे.
