21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन दे सरकार

सिमडेगा : जिला कृषि कार्यालय परिसर में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक संघ के अध्यक्ष विनोद बिहारी दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के सचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सातवां वेतन आयोग शीघ्र लागू करे. साथ ही राज्य के अनुबंध कर्मचारी, सहिया, दैनिक वेतन भोगी की […]

सिमडेगा : जिला कृषि कार्यालय परिसर में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक संघ के अध्यक्ष विनोद बिहारी दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के सचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सातवां वेतन आयोग शीघ्र लागू करे.
साथ ही राज्य के अनुबंध कर्मचारी, सहिया, दैनिक वेतन भोगी की सेवा का स्थायीकरण करते हुए वेतनमान सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए. कहा कि इस महंगाई के दौर में सहियाओं का प्रोत्साहन भत्ता नहीं बढ़ाया जाना अन्याय है. बैठक में कुरडेग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर आरोप लगाया गया कि उनके द्वारा अनुबंध कर्मियों को वेतन एवं मानदेय भुगतान नहीं किया जाता है. बैठक में जिला स्तरीय कर्मचारी सम्मेलन 27 नवंबर को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से श्याम सुंदर आचार्य, स्तानिस लकड़ा, अरविंद कुमार सिंह, योगेंद्र मेहरा, पुष्पा कुमारी, नंदेश्वर दास, गोपाल साहू, अंशुमाला देवी, दोमोदर प्रसाद, विजय उरांव, ओनिमा रिचर्ड, विजय कुमार महतो, राजेश कुमार यादव, जोसेफ बिलुंग, अरुण कुमार सिंह, स्नेहलता सुषमा कुजूर, अनूप कुमार तिग्गा, कमला तिर्की, स्थेर मिंज,ज्योति इंदु मिंज, माला देवी, सुजीत कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें