Advertisement
शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कल से
कोलेबिरा़ : बीआरसी केंद्र में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 31 अगस्त से चार सितंबर तक किया गया है. इसके लिये शिक्षक शिक्षिकाआें की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं में अलका कुमारी, प्रदीप टेटे, रीमा बखला, चंद्रनाथ भगत, बीना माधुरी सुकवार, सीमा कुमारी, विनय कुमार तिवारी, अभिषेक कुमार शर्मा, मनोरमा कुमारी, केदार […]
कोलेबिरा़ : बीआरसी केंद्र में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 31 अगस्त से चार सितंबर तक किया गया है. इसके लिये शिक्षक शिक्षिकाआें की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
प्रतिनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं में अलका कुमारी, प्रदीप टेटे, रीमा बखला, चंद्रनाथ भगत, बीना माधुरी सुकवार, सीमा कुमारी, विनय कुमार तिवारी, अभिषेक कुमार शर्मा, मनोरमा कुमारी, केदार लाल प्रसाद, अफरोज अंसारी, माधवी सिंह, शिक्षा श्वेता हांसदा, विश्वनाथ साहू, संजय कुमार गुप्ता, लखन सिंह, संजय कुमार, बालमुकुंद प्रधान, सइद अंसारी, अरविंद कुमार, सिलवेस्तर बागे, नंद कुमार दुबे, अनिता लकड़ा, हरिशंकर ओहदार, प्यारी कुमारी, पूनम अनिता टेटे, जितेंद्र ओहदार, अनुज कुमार दास, हेमसागर सिंह, शांति कुमारी पांडेय, सिलबिया टोपनो, सुबोध किंडो, अजय गंझु, हलधर सिंह, नवीन कुमार मड़की, विजय कुमार सिंह, प्रभुसहाय समद, क्रेसेनसिया केरकेट्टा, सुदर्शन समद, कार्नोलियुस डुंगडुंग, रामकिशोर सिंह, इशरत जहां, सुजाता कुमारी, विनय कुमार दास, उपेंद्र प्रसाद, असरित टोपनो, बसंती केरकेट्टा, पुरनचंद सिंह, सुजीत तिर्की, सुसेना सोरेंग, नरेंद्र सिंह, यशोदा कुमारी, निर्मला केरकेट्टा, कलिस्ता केरकेट्टा, पूनम डुंगडुंंग, सैदियल कंडुलना, जॉन डांग, श्यामु नायक, बासिल समद, सुकरू डांग, मेरी अन्ना मिंज, कंचन सिंह, सुमित्रा देवी, अनिल सिंह, जगमनी सिंह, गोस्सनर लोन्गा, विजय सोरेंग, आशालता बड़ाइक, विजय सिंह, प्रमोद कुमार पंडा, शांति बुढ़, अंतोनी लुगुन, भीमसेन कुल्लु, बेरनादित डुंगडुुंग, सिप्रियन सुरिन, जुलियाना केरकैटटा, नीलांबर सिंह, विश्राम लुगुन, रंथी देवी एवं सुचिता सुरिन शामिल हैं. वहीं प्रशिक्षक के रूप में केदार महंती, एलबिन केरकेट्टा, लक्ष्मण साहू व रामकिशुन सिंह शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement