Advertisement
बानो रेलवे हेल्थ सेंटर में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू
हटिया रेल अस्पताल से जुड़ गया बानो हेल्थ सेंटर बानो : डीआरएम अंशुल गुप्ता ने हटिया -बानो स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान बानो स्टेशन के रेलवे हेल्थ सेंटर में टेलीमेडिसिन का उदघाटन किया गया. टेलीमेडिसिन के माध्यम से बानो अस्पताल हटिया रेल अस्पताल से जुड़ गया. अंशुल गुप्ता ने कहा कि देश का पहला […]
हटिया रेल अस्पताल से जुड़ गया बानो हेल्थ सेंटर
बानो : डीआरएम अंशुल गुप्ता ने हटिया -बानो स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान बानो स्टेशन के रेलवे हेल्थ सेंटर में टेलीमेडिसिन का उदघाटन किया गया. टेलीमेडिसिन के माध्यम से बानो अस्पताल हटिया रेल अस्पताल से जुड़ गया. अंशुल गुप्ता ने कहा कि देश का पहला रेल अस्पताल टेलिमेडिसिन से जोड़ा गया. यह काम कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी के तहत रेलटेल ने किया है. रिमोट एरिया होने की वजह से वहां के मरीज हटिया रेल अस्पताल नहीं आ सकते हैं और मेडिकल जांच भी कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन यह समस्या अब दूर हो गयी. धीरे – धीरे और भी रेल अस्पतालों को टेलिमेडिसिन से जोड़ा जायेगा. मौके पर सीनियर डीसीएम नीरज कुमार, सीनियर डीइएन विशाल आनंद, सीनियर डीएमइ विनय कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
प्लेटफॉर्म पर पानी की समस्या दूर की जायेगी. डीआरएम ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर पानी की समस्याओं को दूर किया जायेगा. वहीं डिविजन में बड़े या छोटे स्टेशनों पर शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है. यात्रियों को टिकट आसानी से उपलब्ध हो , इसके लिए स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट को भी बढ़ाया जायेगा. बानो और गोविंदपुर स्टेशन पर खाने – पीने का स्टॉल नहीं है, उसे भी खोलने की दिशा में काम किया जायेगा.
क्या होगा फायदा
हटिया रेल अस्पताल में बैठे डॉक्टर टेलीमेडिसिन के माध्यम से हेल्थ सेंटर के मरीज का प्लस रेट, इसीजी, ब्लड प्रेशर व अन्य जांच कर सकते हैं. अब तक मरीजों को जांच के लिए हटिया रेल अस्पताल जाना पड़ता था. मरीज हटिया रेल अस्पताल जाने-आने से बचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement