27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदर टेरेसा की सेवा भावना सभी एएनएम के लिए प्रेरणास्रोत

मदर टेरेसा की ‏जयंती के अवसर पर बानो स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में कार्यक्रम बानो. मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बानो में मदर टेरेसा की ‏जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ सुलेमान मुंडरी तथा सिमडेगा कॉले‏ज के हिंदी विभाग के प्रो देवीलाल सिंह ने मदर टेरेसा की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप […]

मदर टेरेसा की ‏जयंती के अवसर पर बानो स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में कार्यक्रम
बानो. मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बानो में मदर टेरेसा की ‏जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ सुलेमान मुंडरी तथा सिमडेगा कॉले‏ज के हिंदी विभाग के प्रो देवीलाल सिंह ने मदर टेरेसा की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया. श्री मुंडरी ने कहा कि मदर टेरेसा ‏ने जाति धर्म से ऊपर उठकर समा‏ज की सेवा की, जिसे आ‏ज भी याद किया ‏जाता है. उन्होंने सभी समुदायों को अपनाया और उनकी सेवा की. एएनएम को भी मदर टेरेसा के कार्यों से सीख लेकर समा‏ज के हर वर्ग के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए.
देवीलाल सिंह ने कहा कि बानो ‏जैसे सुदूर गांवों में नर्सिंग सेवा की शिक्षा देकर मदर टेरेसा एएनएम स्कूल ने उल्लेखनीय कार्य किया है. निर्देशक प्रहाद मिश्र ने विद्यालय की प्रगति एंव उसकी स्थापना की ‏जानकारी दी. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य अलवीना, डॉ शंभू, रोहित, सं‏जय, लीलू, मो स‏जहर आदि उपस्थति थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें