सिमडेगा : जिले से पीएलएफआइ के खात्मे के लिए झारखंड पुलिस की बैठक बुधवार को ओड़िशा के बिरमित्रापुर में ओड़िशा पुलिस के साथ हुई. बैठक में मुख्य रूप से सिमडेगा एसपी राजीव रंजन सिंह के अलावा ओड़िशा की सीमा से सटे आसपास के थाना प्रभारी शामिल हुए. यहां पर ओड़िशा पुलिस व झारखंड पुलिस के बीच बैठक हुई.
बैठक में मुख्य रूप से सीमा क्षेत्र में पीएलएफआइ के उग्रवादियों को पकड़ने के लिए एक-दूसरे को सहयोग करने तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान पर चर्चा हुई. एसपी राजीव रंजन सिंह ने ओड़िशा पुलिस को बताया कि झारखंड सीमा में घटना को अंजाम देने के बाद पीएलएफआइ के उग्रवादी ओड़िशा की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. श्री सिंह ने कुछ उदाहरण भी दिये.
दोनों राज्यों की पुलिस के बीच नक्सली मामले के अलावा अपराधियों के मामले में भी सूचनाओं के आदान-प्रदान पर सहमति बनी. नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए ओड़िशा पुलिस ने भी मदद करने की बातें कही. दोनों राज्यों की पुलिस की बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक के बाद दोनों राज्य की पुलिस के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें ओड़िशा व झारखंड पुलिस की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. दोनों ही टीम निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकी. निर्धारित समय तक गोल नहीं होने के कारण मैच टाई हो गया.
दोनों राज्यों की पुलिस ने एक-दूसरे को ट्राॅफी व शील्ड प्रदान किया. इधर, एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दोनों राज्यों की पुलिस के बीच हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं, जिसका असर आने वाले दिनों में पीएलएफआइ के खात्मे के लिए चलाये जाने वाले अभियान के दौरान देखने को मिलेगा.