सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित होटल आर्यण के सभागार में डालमिया डीएसपी सीमेंट कस्टमर मीट का आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी के तकनीकी हेड अंजन विश्वास ने बताया कि डालमिया डीएसपी सीमेंट ढलाई के लिए बेहतर है. इसके उपयोग से मजबूती में वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि डालमिया डीएसपी सीमेंट सीमेंट के कण को कम पानी में भी निर्माण को शक्तिशाली बनाता है.
उन्होंने कहा कि डालमिया डीएसपी के इस्तेमाल से अधिक कंक्रीट कवरेज प्राप्त होता है. इससे सीमेंट की बचत होती है. सीमेंट के बेहतर कार्यशीलता के कारण मजदूरों की कार्य क्षमता भी बढ़ती है. मौके पर कंपनी के वी मुंडू, विनय कुमार सिंह, अजय अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, हलधर प्रसाद, नागेश्वर साह, कमलेश कुमार, मो जाकिर आलम, नंदलाल अग्रवाल, कृष्णा, विजय प्रसाद केसरी व दिलीप कुमार उपस्थित थे.