सिमडेगा : सिमडेगा रांची एनएच 143 मुख्य पथ पर हलवाई पुल के पास लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से बना पुल लगभग दो साल के बाद ही क्षतिग्रस्त होने लगा है. जानकारी के मुताबिक, एनएच विभाग द्वारा लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से हलवाई पुल के पास पुल का निमार्ण किया गया था. उक्त पुल ओड़िशा को सिमडेगा होते हुए महानगरों को जोड़ता है.
प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रकों व बसों का आवागमन इस पुल के ऊपर से होता है. पुल निर्माण के लगभग दो वर्ष पूरे होने के बाद से ही पुल क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है. पुल के ऊपर कई जगहों पर ढलाई की परतें उखड़ गयी है. पुल पर कई स्थलों पर गड्ढे होते जा रहे हैं. सरिया भी सतह पर आ गया है. इससे दुर्घटना का भी भय है.