11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोलबम के जयकारे से गूंज उठे शिवालय

सिमडेगा : सावन की तीसरी सोमवारी पर एनएच 143 बोलबम के जयकारे से गूंज उठा. कांवरिया संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय कांवर यात्रा ओड़िशा के वेदव्यास से शुरू की गयी. वेदव्यास से शनिवार को कांवरियों की टोली द्वारा जल उठाया गया. करीब 75 किमी की दूरी पैदल चल कर सोमवार को कांवरियों की टोली […]

सिमडेगा : सावन की तीसरी सोमवारी पर एनएच 143 बोलबम के जयकारे से गूंज उठा. कांवरिया संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय कांवर यात्रा ओड़िशा के वेदव्यास से शुरू की गयी. वेदव्यास से शनिवार को कांवरियों की टोली द्वारा जल उठाया गया.
करीब 75 किमी की दूरी पैदल चल कर सोमवार को कांवरियों की टोली सलडेगा सरना मंदिर पहुंची. ओड़िशा से सिमडेगा आने के क्रम में कई जगहों पर कांवरियों को जलपान, भोजन कराया गया. एनएच 143 मुख्य पथ लगातार तीन दिनों तक बोलबम के जयकारे से गुंजायमान रहा. कांवरियों का हुजूम भक्ति गीतों पर नाचते-झूमते हुए सोमवार को सरना मंदिर पहुंचा.
मुख्य पथ पर कांवरियों की लंबी कतार देखते ही बन रही थी. कांवरियों ने सरना मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
तीन दिवसीय कांवर यात्रा को सफल बनाने में मुख्य रूप से संजय बलाडिया, रिंकु अग्रवाल, सत्ये रोहिला, नरेश शर्मा, अमित मेडिकल, विनीत मित्तल, राजेंद्र बामलिया, जितेंद्र सोनी, वतन शर्मा, पवन जैन, अमित अग्रवाल, बजरंग बामलिया, नवीन जैन, शिव अग्रवाल, संजय, पिंटू सिन्हा, राकेश सरगुजा के अलावा अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
रामरेखा धाम में भी हर-हर महादेव के उदघोष के बीच भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. करंगागुड़ी शिव मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. शहरी क्षेत्र के महावीर चौक, सलडेगा सरना मंदिर, रामजानकी मंदिर, गुलजार गली शिव मंदिर, शामटोली शिव मंदिर, गोतरा शिव मंदिर, खूंटी टोली शिव नगर स्थित शिव मंदिर व ठाकुर टोली शिव के अलावा अन्य शिव मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel