Advertisement
लेवी मांगने का आरोपी गिरफ्तार
सिमडेगा : बीरू थाना क्षेत्र के कुल्लूकेरा में लेवी मांगने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, कुल्लूकेरा में कुल्लूकेरा से दीया पत्थर रोड निर्माण कार्य में लगे कंपनी के मुंशी के पास गुरुवार की रात को कई अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने मुंशी से मारपीट की और जान […]
सिमडेगा : बीरू थाना क्षेत्र के कुल्लूकेरा में लेवी मांगने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, कुल्लूकेरा में कुल्लूकेरा से दीया पत्थर रोड निर्माण कार्य में लगे कंपनी के मुंशी के पास गुरुवार की रात को कई अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने मुंशी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए लेवी की मांग की.
मुंशी ने अपराधियों द्वारा लेवी मांग जाने की घटना की जानकारी मालिक रतनलाल बेसरा को दी. रतन लाल बेसरा ने घटना की जानकारी एसपी को रात में ही दी. एसपी राजीव रंजन सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिया. पुलिस बल गुरुवार की रात को ही बीरू थाना प्रभारी गंगासागर ओझा के नेतृत्व में छापामारी करने पहुंची. निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचने के बाद मुंशी से पूछताछ की गयी. मुंशी ने एक युवक का हुलिया पुलिस को बताया. हुलिया के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की रात को ही लेवी मांगने के आरोपी प्रदीप मांझी को गिरफ्तार कर लिया. प्रदीप मांझी के साथ आये अन्य साथी भागने सफल हो गये. इधर, एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी किसी से अगर कोई लेवी की मांग करता है, तो तत्काल सूचना पुलिस को दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement