Advertisement
20 किमी दूर राशन लेने जाती है वृद्ध महिला
ठेठइटांगर : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चावल का उठाव करने के लिए 60 वर्षीया महिला टीना टेटे को 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इससे टीना टेटे को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोंदेडेगा निवासी टीना टेटे का कहना है कि वृद्धावस्था में चावल उठाव के लिए 20 किलोमीटर जाना काफी […]
ठेठइटांगर : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चावल का उठाव करने के लिए 60 वर्षीया महिला टीना टेटे को 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इससे टीना टेटे को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोंदेडेगा निवासी टीना टेटे का कहना है कि वृद्धावस्था में चावल उठाव के लिए 20 किलोमीटर जाना काफी मुश्किल सा हो गया है.
उन्होंने बताया कि पूर्व में लतापानी स्थित निपुन महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान में कार्ड (202004932737) था, जो घर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है.
नजदीक में कार्ड ट्रांसफर करने का आग्रह करने पर बाघचटा पंचायत के जीतियाटोली में कर दिया गया, जो हमारे घर से 20 किलोमीटर पर स्थित है. उन्होंने बताया कि अधिक दूरी होने के कारण कभी-कभी वह चावल का उठाव नहीं कर पाती है. परिणाम स्वरूप तीन माह में एक माह का ही चावल उठा पायी हैं. टीना टेटे के पति नेहमिया टेटे ने बताया कि वह कार्ड ट्रांसफर कराने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, किंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement