21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन व तरक्की की दुआ मांगी

ईद उल फितर. मसजिदों में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी गले मिल एक-दूसरे को दी ईद की बधाई, सिमडेगा : जिले में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. ईदगाह सहित विभिन्न मसजिदों में भी सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने गले […]

ईद उल फितर. मसजिदों में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी
गले मिल एक-दूसरे को दी ईद की बधाई,
सिमडेगा : जिले में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. ईदगाह सहित विभिन्न मसजिदों में भी सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी तथा एक दूसरे के घर जाकर सेवइयों का लुत्फ उठाया.
ईद को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया. बच्चे खासे उत्साहित नजर आये. लोग सुबह से ही नहा धोकर एवं नये कपड़े पहन कर ईदगाह पहुंचे. ईदगाह में सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की गयी. यहां पर मौलाना असीफुल्लाह ने ईद की नमाज सामूहिक रूप से अदा करायी तथा खुतबा पढ़ा. नमाज के बाद लोग कब्रिस्तान गये. कब्रिस्तान में लोगों ने अपने पूर्वजों के नाम फातिहा पढ़ कर अल्लाह से मगफिरत की दुआ की.
ईदगाह में सामूहिक रूप से दुआ की गयी. नमाज के दौरान मौलाना असिफुल्लाह ने अपने संबोधन में कहा कि तीस रोजे का इनाम है ईद-उल-फितर. तीस रोजे रखना का खास मकसद है अल्लाह को राजी करना. कहा : अपने कमाये हुए धन को अल्लाह के रास्ते में खर्च करें, इसमें काफी नेकी है. तकब्बुर, घमंड व कीना अल्लाह को पसंद नहीं है, इससे बचने की जरूरत है.
मौलाना असीफुल्लाह ने कहा कि ईद के मौके पर अल्लाह गुनाहों को माफ करता है, इसलिए गुनाहों से माफी मांगे. रजा मसजिद में ईद की नमाज हाफिज अब्दुल कय्यूम ने अदा करायी. मौलाना रौशनुल कादरी ने अपने संबोधन में कहा कि ईद का त्योहार प्रेम एवं भाइचारे का संदेश देता है.
बच्चों में दिखा उत्साह : ईद के मौके पर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया. नये-नये कपड़े पहन की बच्चे ईदगाह पहुंचे. ईदगाह के निकट मेले सा नजारा था. कई प्रकार की दुकानें लगायी गयी थी. बच्चों ने जम कर मौज मस्ती की. बच्चे ग्रुप बना कर इधर-उधर घूमते हुए देखे गये. अपने दोस्तों के साथ बच्चे एक-दूसरे के घर गये और व्यंजनों को लुत्फ उठाया.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : ईद को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. विशेष रूप से ईदगाह के निकट पुलिस बल की तैनाती की गयी. हर मसजिदों के निकट पर पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया था. ईदगाह के निकट एसडीओ दिलेश्वर महतो, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
बानो़ बानो में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया़ लोगों ने गले मिल कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. जमा मसजिद व गोसरा मसजिद में ईद की नमाज अदा की गयी. प्रखंड के लताकेल, गिराद व हाटिंगहोड़े में भी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें