Advertisement
जल बिना जीवन नहीं
प्रेरणा. जलडेगा में जलछाजन रैली निकाली गयी जलडेगा के गांगुटोली में जलछाजन रैली निकाली गयी. रैली में शामिल लोगों ने जल का महत्व को बताते हुए इसे बचाने के लिए प्रेरित किया. बंजर भूमि पर पेड़ लगाने की जरूरत बतायी गयी़ जलडेगा : प्रखंड के गांगुटोली में झारखंड राज्य जलछाजन मिशन वन प्रमंडल के तत्वावधान […]
प्रेरणा. जलडेगा में जलछाजन रैली निकाली गयी
जलडेगा के गांगुटोली में जलछाजन रैली निकाली गयी. रैली में शामिल लोगों ने जल का महत्व को बताते हुए इसे बचाने के लिए प्रेरित किया. बंजर भूमि पर पेड़ लगाने की जरूरत बतायी गयी़
जलडेगा : प्रखंड के गांगुटोली में झारखंड राज्य जलछाजन मिशन वन प्रमंडल के तत्वावधान में विभाग द्वारा जलछाजन रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत गांगुटोली स्थित सामुदायिक भवन से की गयी. रैली में शामिल लोग विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: सामुदायिक भवन पहुंचे़
रैली के दौरान लोग बंजर भूमि डूबा किसान जलछाजन से सुखी किसान, जलछाजन जब गांव में आयेगा तब विकास की नदी बहायेगा आदि नारेबाजी कर रहे थे. रैली में शामिल लोग श्लोगन लिखी तख्तियां भी हाथों में लिये हुए थे. रैली के बाद पीपल के पेड़ में महिलाओं ने जलाभिषेक किया.
इस अवसर पर सामुदायिक भवन परिसर में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. यहां जलछाजन पदाधिकारी उमाशंकर कुमार ने कहा कि जल के बिना जीवन नहीं है. जलछाजन का मतलब जल को रोकना है. पानी को बेकार नहीं जाने दें. हमें भौगोलिक स्थिति पर काम करते हुए बंजर भूमि में पेड़ लगाने की जरूरत है. जंगल तेजी से कट रहे हैं, जिस पर रोक लगाना होगा. कार्यक्रम का संचालन राजेश भंजर ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन रेंजर विनोद कुमार ने किया. महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएफओ ताजवीर भगत, रेंजर विनय कुमार, वनपाल राम कुमार, वनरक्षी अशोक कांत झा, मिथिलेश ओझा,रोशन खड़िया, सेतेंग कंडुलना, प्रभात कुमार तिवारी , रमेश प्रधान, विनोद कुमार साहू, संजीव कुमार साहू सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement