21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो लोग दूसरों के लिए जीते हैं, वे महान हैं : विशप

कोलेबिरा : कोलेबिरा़ प्रखंड के डॉन बोस्को जामटोली में मंगलवार को बोखाटोली निवासी वीरेंद्र टेटे का पावन पुरोहिताभिषेक विशप फेलिक्स टोप्पो एस जे जमशेदपुर द्वारा किया गया. सबसे पहले चर्च परिसर में नृत्य एवं गायन के माध्यम से लोगों को प्रवेश कराया गया. इसके बाद धर्म विधि से वीरेंद्र टेटे का पुरोहिताभिषेक कराया गया. अपने […]

कोलेबिरा : कोलेबिरा़ प्रखंड के डॉन बोस्को जामटोली में मंगलवार को बोखाटोली निवासी वीरेंद्र टेटे का पावन पुरोहिताभिषेक विशप फेलिक्स टोप्पो एस जे जमशेदपुर द्वारा किया गया. सबसे पहले चर्च परिसर में नृत्य एवं गायन के माध्यम से लोगों को प्रवेश कराया गया. इसके बाद धर्म विधि से वीरेंद्र टेटे का पुरोहिताभिषेक कराया गया. अपने प्रवचन में विशप फेलिक्स टेटे ने कहा मानव खुद के लिए जीता है, किंतु जो लोग दूसरे के लिए जिंदा रहते है, वो महान होते हैं. दूसरे की सेवा का सशक्त माध्यम है पुरोहित बनना. किसी का पुरोहित बनना ईश्वर द्वारा तय किया जाता है. उनकी सारी जि्ंदगी दूसरो की सेवा में गुजर जाती है.
कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र टेटे के जीवन के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया. कार्यक्रम में बताया गया कि वीरेंद्र टेटे का जन्म 15 मार्च 1983 को प्रखंड के जामटोली, बोखाटोली में हुआ था. पिता पौलुस टेटे व माता जुसफिन टेटे के सबसे छोटे पुत्र हैं. इनके चार भाई है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा वर्ग पांच तक आरसी प्राथमिक विद्यालय जामटोली में हुई. वर्ग छह से वर्ग सात तक की पढ़ाई आरसी मध्य विद्यालय बरवाडीह से हुई. मैट्रिक की परीक्षा उच्च विद्यालय समाटोली से की. संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा से इन्होंने आई कॉम किया.
वर्ष 2004 में जमशेदपुर धर्मप्रांत में प्रवेश किया. वर्ष 2005 से 2007 तक लखनऊ में माइनर सेमिनारी की पढ़ाई पूरी की. स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस भोपाल से बीए की पढ़ाई प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद ख्रीस्त प्रेमालय रिजनल फिलोसोफेट भोपाल से फिलोसॉफी की पढ़ाई पूरी की. अनुभव प्राप्त करने के लिए वर्ष 2010 से वर्ष 2011 तक इन्हें संत जेवियर पल्ली मालुका भेजा गया. पुन: 2012 में इन्होंने जेवियर पल्ली चाईबासा रिजेंसी में अध्ययन किया. 21 फरवरी 2015 में इनका पेपल सेमिनरी पुणे में डिकन अभिषेक संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में वीरेंद्र टेटे के भाई व माता द्वारा उन्हें विशप के सुपुर्द किया गया. मौके पर फा़दर डेविड, सीआर प्रभु, जार्ज एम, लिनुस किंडो, जुनस पुरती, एडविन कोइलो, मनोज तिग्गा, लिबेरूतस बाड़ा, एसडीबी सिकंदर, फा़दर रेक्टर, बेलारमिन टेटे, निर्मला टेटे, ज्योति टेटे, रूबेन टेटे के अलावा काफी संख्या में मसीही धर्मावलंबी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें