Advertisement
चिमटीटोली में एंथ्रेक्स से एक की मौत!
सिमडेगा़ : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के चिमटीटोली में एंथ्रेक्स की लक्षणवाली बीमारी से ग्रसित छह रोगियों में से एक की मौत हो गयी. गंभीर रूप से बीमार हिलारूस बिलुंग को रिम्स रांची रेफर किया गया था, जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. अन्य पांच रोगियों का इलाज सदर अस्पताल में चल […]
सिमडेगा़ : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के चिमटीटोली में एंथ्रेक्स की लक्षणवाली बीमारी से ग्रसित छह रोगियों में से एक की मौत हो गयी. गंभीर रूप से बीमार हिलारूस बिलुंग को रिम्स रांची रेफर किया गया था, जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. अन्य पांच रोगियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
शनिवार को पशुपालन विभाग की टीम व सदर अस्पताल की मेडिकल टीम ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि आसपास के गांव में चार-पांच मवेशियों की भी मौत हुई है.
मवेशियों को वैक्सीन लगाने का कार्य रविवार से शुरू किया जायेगा. मालूम हो कि पिछले दिनों मरा हुआ मवेशी का मांस खाने से गांव के हिलारूस बिलुंग, मोरिस बिलुंग, विजय बिलुंग, प्रफुल्ल बिलुंग, ख्रिस्तोफर बिलुंग, विपिन बिलुंग बीमार हो गये थे. चिकित्सकों को शक है कि उनके अंदर एंथ्रेक्स बीमारी के लक्षण हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement