बानो(सिमडेगा) : डीसी के निर्देश पर सीओ हारुण रसीद ने सिम्हातु में बिना इजाजत पेड़ काटने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ बानो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सीओ ने बताया कि टिंबर मोड़ से रामपुर होते हुए महाबुआंग तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. सिम्हातु गांव के समीप कई पेड़ काटे गये हैं, जिसमें कुछ पेड़ रैयत व कुछ पेड़ वन विभाग का है. उन्होंने बताया कि वन विभाग को भी पत्र प्रेषित कर केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. कटे पेड. की नीलामी होगी.