14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलशयात्रा से भक्ति में डूबा सिमडेगा

आयोजन. कलश यात्रा के साथ छह िदवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू गांधी मैदान में रविवार से आयोजित छह दिवसीय रुद्र महायज्ञ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी. पूरा माहाैल भक्तिमय हो गया था. इसमें विधायक विमला प्रधान सहित कई मुख्य लोग शामिल हुए. सिमडेगा : स्थानीय गांधी मैदान में रविवार से आयोजित छह दिवसीय रुद्र […]

आयोजन. कलश यात्रा के साथ छह िदवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू
गांधी मैदान में रविवार से आयोजित छह दिवसीय रुद्र महायज्ञ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी. पूरा माहाैल भक्तिमय हो गया था. इसमें विधायक विमला प्रधान सहित कई मुख्य लोग शामिल हुए.
सिमडेगा : स्थानीय गांधी मैदान में रविवार से आयोजित छह दिवसीय रुद्र महायज्ञ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 11 सौ महिलाएं शामिल हुई. कलश यात्रा में रामरेखा बाबा, विधायक विमला प्रधान, नप अध्यक्ष उपाध्यक्ष के अलावा शहरी क्षेत्र के विशिष्ट लोग शामिल हुए. गांधी मैदान स्थित देवराहा बाबा आश्रम से रुद्र महायज्ञ को लेकर मंगल कलश यात्रा निकाली गयी. इससे पूर्व प्रात: रामरेखा बाबा उमाकांत जी की उपस्थित में पुरोहितों ने वरुण देव की पूजा -अर्चना की.
इसके बाद कलश यात्रा की शुरुआत की गयी. देवराहा बाबा मंदिर परिसर में कलश संकल्प के बाद महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं भगवान का नाम लेते हुए प्रिंस से सोनार टोली तक गयी. सोनार टोली से कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की टोली भक्तिमय माहौल में झुलन सिंह चौक, महावीर चौक, अग्रसेन चौक होतेहुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक गयी. इसके बाद श्रद्धालु मुख्य पथों से गुजरते हुए मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान पहुंचे. यहां पर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की गयी.
परिक्रमा के बाद महिलाओं ने कलश को माथे से उतार कर यज्ञ स्थल परिसर में सजा दिया.श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. जगदाचार्य स्वामी अर्जुनानंद भारती की देखरेख में मुख्य आचार्य कृष्णा पाठक, उप आचार्य अशोक पाठक, मृत्युंजय पाठक, श्रीकांत पाठक, दिनेश पांडेय, लवकुश पांडेय, अनिल पाठक व कुंदन पाठक तथा यजमान के रूप में मुकेश श्रीवास्तव द्वारा पूजन विधि को संपन्न कराया गया. नगर परिषद की अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी व उपाध्यक्ष संतोष देवी ने भी कलश अपने माथे पर रखा.
कलश यात्रा में विधायक विमला प्रधान, शीतल प्रसाद, संतोष अकेला, कृष्णा प्रसाद, उमेश प्रसाद, अभय विश्वकर्मा, मनोज, राजेश सिंह, तारकेश्वर भारती, मिथिलेश प्रसाद, रामनिवास अग्रवाल, अमरनाथ बामलिया, सतीश सिंह, अभय कश्यप, नवीन सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें