Advertisement
पशुपालन अच्छा व्यवसाय : फूलसुंदरी
सिमडेगा़ : जिला पशुपालन कार्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय गो नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत किसान उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद की अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी व नप उपाध्यक्ष संतोष देवी उपस्थित थीं. कार्यक्रम का उदघाटन […]
सिमडेगा़ : जिला पशुपालन कार्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय गो नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत किसान उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद की अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी व नप उपाध्यक्ष संतोष देवी उपस्थित थीं. कार्यक्रम का उदघाटन नप अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने किया. उन्होंने कहा कि पशुपालन किसानों के लिए एक अच्छा व्यवसाय है.
किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन का काम भी कर सकते हैं. पशुपालन के क्षेत्र में सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पशुपालन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. बिरसा मांझी ने कहा कि पशुपालन में हर किसान को रूचि रखनी चाहिए, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राणा प्रताप ने पशुओं में होनेवाले रोग, रोग के प्रमुख लक्षण व बचाव के तरीके आदि की जानकारी भी दी. डॉ प्रताप ने कहा कि विशेष रूप से गो पालन काफी लाभकारी होता है.
कार्यक्रम में नप उपाध्यक्ष संतोष देवी सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ विलियम लकड़ा, डॉ संजय कुमार, डॉ रविनंदन कुमार, डॉ कबीर, डॉ वीरेंद्र , डॉ बिरसा उरांव, बाएफ के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, त्रिवेणी साहू, विनय तिग्गा, लक्ष्मण साहू, मुन्ना सिंह व भारत पुरी के अलावा अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement