हत्या कर फांसी पर लटका दिया था
सिमडेगा : पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ मो कौशर अली ने बताया कि 21 जुलाई 2015 को बीरू मुफस्सिल क्षेत्र के हाथाबाड़ी बड़काटांड़ निवासी उर्मिला कुजूर का शव फांसी पर लटका हुआ बरामद हुआ था. अनुसंधान में पता चला कि उसके पति निमरोध बाड़ा ने ही उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया था.
एसडीपीओ ने बताया कि निमरोध बाड़ा हमेशा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता रहता था और हमेशा उससे दूर रहा. निरोध बाड़ा दिल्ली में रहता था और दिल्ली से ही फोन पर अपनी पत्नी उर्मिला कुजूर को तलाक देने की धमकी दिया करता था. इसी क्रम में 21 जुलाई को उसने इस घटना को अंजाम दिया. वह दिल्ली से कुछ दिन पूर्व ही घर आया था. घटना के बाद से ही वह फरार था. पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. प्रेस कांफ्रेंस में सदर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा भी उपस्थित थे.
चोरी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी के एक आरोपी घुना यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं चोरी की गयी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली. जानकारी के मुताबिक लगभग दो माह पूर्व शिक्षा विभाग के आदेशपाल जन्मजय कुमार साहू प्रशिक्षण में भाग लेने एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय आये थे. मोटरसाइकिल बाहर में खड़ी कर प्रशिक्षण में भाग ले रहे थे. इसी क्रम में घुना यादव ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी.