कुरडेग (सिमडेगा) : कुरडेग में एक व्यवसायी की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक कुरडेग निवासी 42 वर्षीय मो अजहर अपराह्न् लगभग साढ़े तीन बजे अपने दुकान में थे. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल में सवार हो कर दो व्यक्ति वहां पहुंचे तथा मो अजहर को आवाज देकर दुकान से बाहर बुलाया.
मो अजहर जैसे ही दुकान से बाहर आये उक्त लोगों ने उन्हें गोली मार दी. उनके शरीर पर दो गोलियां दागी गयी. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये. गोली लगने के बाद मो अहजर गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया.
इलाज के लिए उन्हें राउरकेला ले जाया जा रहा था. किंतु रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.